यूएई के दुबई शहर में सिख बिजनेसमैन एसपी सिंह ओबरॉय ने फिर 15 भारतीयों को फांसी की सजा से बचा लिया है। इन सभी को शराब का अवैध बिजनेस और हत्या के मामलों में दोषी ठहराया गया था। वहां के नियम के मुताबिक, इनकी रिहाई के लिए ब्लडमनी चुकाई गई है। इनमें 14 पंजाबी हैं, जबकि एक शख्स बिहार का रहने वाला है।
0 comments:
Post a Comment