
पटना। बिगड़े चॉपर की इमरजेंसी लैंडिंग के बाद 200 जवान 200 मीटर के घेरे में उसकी सुरक्षा कर रहे हैं। इंजीनियरों की कोशिशों के बावजूद 36 घंटे के बाद भी सेना के चॉपर ने उड़ान नहीं भर पाया। चॉपर अभी भी उपहारा थाना क्षेत्र के सहरसा गांव में ही हैं। बीएसएफ के स्पेशल चॉपर ब्रह्मपुत्र में बुधवार को पटना से उड़ान भरने के 15 मिनट बाद ही खराबी आ गई थी। उसके साउंड बदल गए थे। चॉपर में सीआरपीएफ के एडीजी कुलदीप सिंह व आईजी चारू सिन्हा समेत नौ लोग सवार थे। लिहाजा खतरा को भांपते हुए चॉपर के क्रू मेंबरों ने तत्काल इमरजेंसी लैंडिंग सहरसा गांव समीप बधार में करा दी थी। जिसमें बाल-बाल सभी लोग बचे थे।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2KSiy5I
via
IFTTT
0 comments:
Post a Comment