
सासाराम (बिहार)। 50 साल की कंचन कुंवर ने अपने 14 वर्षीय बेटे अंकित के साथ जहर खाकर आत्महत्या कर ली है। वह मध्य विद्यालय, वैशपुरा में रसोइया का काम करती थी। उसे सात महीने से मानदेय नहीं मिला था। पूरा परिवार बेहद आर्थिक तंगी से गुजर रहा था। परिवार का पेट ज्यादातर स्कूल के बचे खाने से ही भरता था। छुटि्टयों में कंचन कुंवर पड़ोसियों से खाना मांग कर बच्चों को खिला देती थी। कुछ दिनों से पड़ोसी भी मना करने लगे थे। इससे कंचन की मुसीबतें और बढ़ गईं थी। इसके बाद कंचन ने समाज को झकझोर देने वाला कदम उठाया। बुधवार रात कंचन की बेटी संजना छत पर सो रही अपनी मां को जगाने गई तो न मां उठी न भाई अंकित।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2mfW53Q
via
IFTTT
0 comments:
Post a Comment