आचार्यश्री विद्यासागर महाराज का रविवार से खजुराहो में चातुर्मास शुरु हो गया है। रविवार को कलश स्थापना की गई जिसमें प्रदेशों से भी जैन समाज के लोग शामिल हुए। देश-विदेश से आ रहे पर्यटकों ने आचार्यश्री से आशीर्वाद लेने पहुंचे। इस दौरान कलश स्थापना के लिए बोलियां लगाईं गईं। पहला कलश मुंबई के जैन परिवार को मिला है। पहला कलश 2.7 करोड़ और सबसे आखरी कलश 2.52 करोड़ में मिला। रविवार को दोपहर तीन प्रकार के कलशों के माध्यम से समाज के श्रावकगण चातुर्मास की कलश स्थापना की गई। प्रथम कलश यानी सबसे बड़े 9 कलश के अलावा मध्यम प्रकार के 27 और छोटे 54 कलश स्थापित किए किए। यह सभी कलश आचार्य के मुखारविंद से विधिविधान पूर्वक मंत्रो के उच्चारण से स्थापित हुए जिनकी बोली लगी।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2veSQha
via IFTTT
Monday, July 30, 2018
Home »
दैनिक भास्कर
» आचार्य विद्यासागर महाराज के चातुर्मास शुरू होने से पहले मुंबई के श्रद्धालु ने 2.7 करोड़ रुपए में चढ़ाया पहला कलश
0 comments:
Post a Comment