
कासगंज. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर कासगंज जिले में तिरंगा यात्रा निकालने की अनुमति प्रशासन ने नहीं दी है। 15 अगस्त को कासगंज में 3 संगठनों ने तिरंगा यात्रा निकलने की अनुमति का प्रार्थना पत्र जिला अधिकारी को दिया था। जिसे डीएम आरपी सिंह ने निरस्त कर दिया है। वहीं, जगह-जगह पर पुलिस तैनात कर दी गई है इसके साथ ही जिले में धारा 144 को सख्ती से लागू किया गया है। इसी साल 26 जनवरी को तिरंगा यात्रा के दौरान चंदन गुप्ता नामक युवक की हत्या हो गई थी। जिसके बाद शहर का माहौल बिगड़ गया था। डीजीपी ओपी सिंह ने कहा, हमने पूरे यूपी के लिए अलर्ट जारी किया है। कन्नौज और कासगंज जिले के डीएम और कप्तान व्यापक व्यवस्था बनने में लगे हुए हैं। सुरक्षा में कोई कमी नहीं की जा रही है।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2MpBOqU
via
IFTTT
0 comments:
Post a Comment