भारत की फर्राटा धावक हिमा दास ने 18वें एशियाई खेलों की महिला 200 मीटर स्पर्धा में किए गए फाउल के लिए 'ज्यादा दबाव' को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर कहा कि उनके घरेलू राज्य असम के दो लोगों ने एक विवाद पैदा किया था। जिससे वो बहुत ज्यादा दबाव में थी।
0 comments:
Post a Comment