
भारत-इंग्लैंड के बीच 9 अगस्त से 5 टेस्ट की सीरीज का दूसरा मुकाबला लॉर्ड्स के मैदान पर खेला जाएगा। एजबस्टन में खेला गया पहला मैच भारत 31 रन से हार चुका है। ऐसे में भारतीय टीम का इरादा लॉर्ड्स में मैच जीतकर सीरीज बराबर करने का होगा। लॉर्ड्स में भारत-इंग्लैंड के बीच हुए टेस्ट रिकॉर्ड में मेजबान टीम का पलड़ा भारी है। इस मैदान पर भारत ने 17 टेस्ट खेले, जिनमें 2 में ही जीत हासिल कर सका, जबकि 11 में उसे हार का सामना करना पड़ा। 4 टेस्ट ड्रॉ पर छूटे। लॉर्ड्स में कपिल देव और महेंद्र सिंह धोनी ही हैं, जिनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने यहां टेस्ट जीता। भारत ने इस मैदान पर पिछली जीत 2014 में धोनी की कप्तानी में हासिल की थी। उस टीम में विराट कोहली भी थे। अब विराट भी लार्ड्स में टेस्ट जीतकर कपिल और धोनी के क्लब में शामिल होना चाहेंगे।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2OQqp1N
via
IFTTT
0 comments:
Post a Comment