यहां एक व्हेल 17 दिन से अपने नवजात मृत बच्चे को लेकर समुद्र में घूम रही है। व्हेल की ये फोटो दुनियाभर में वायरल हो गई। समुद्री जीवों का अध्ययन करने वाले माइकल मिलस्टीन का कहना है कि शोधकर्ताओं ने बुधवार को 20 साल की एक व्हेल को वॉशिंगटन ओलिंपिक पेनिन्सुला के पास अपने मृत बच्चे को लिए हुए देखा।
0 comments:
Post a Comment