अंधेरी में रहने वाली जीनत बानू हक (19) ने चोरी हुआ एंड्रॉयड स्मार्टफोन महज एक दिन में खुद ही खोज लिया। उसने ऑनलाइन रहकर लगातार फोन की एक्टिविटी चेक की। जीनत ने फोन चोर को दादर रेलवे स्टेशन पर उस वक्त पुलिस के हवाले किया, जब वह मुंबई से निकलने की कोशिश कर रहा था।
0 comments:
Post a Comment