
भारत ने 18वें एशियाई खेलों के दूसरे दिन सोमवार को निशानेबाजी में दो रजत पदक जीते। पहला रजत दीपक कुमार ने 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा और दूसरा लक्ष्य शेरॉन ने पुरुष ट्रैप राइफल में जीता। 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा का स्वर्ण पदक चीन के यांग हाओरन ने जीता। चीनी ताइपे के लू सुआचान को कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा। वहीं, रविवार को 10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम इवेंट में कांस्य पदक जीतने वाले रवि कुमार चौथे नंबर पर रहे। पुरुष ट्रैप राइफल का स्वर्ण चीनी ताइपे के यांग कुनपी और कांस्य पदक यूनिफाइड कोरिया के अहन देमेयोंग ने जीता। इस स्पर्धा में भारत के मानवजीत सिंह संधू चौथे स्थान पर रहे।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2nPZ1ol
via
IFTTT
0 comments:
Post a Comment