
तीज मेले में झूले से गिरकर 2 युवतियों की मौत हो गई। 50 सीट ऊंचे झूले का संचालक मौके से फरार हो गया है। हादसा अम्बाला कैंट के रंगिया मंडी स्थित हाथीखाना मंदिर के पास हुआ। यहां तीज के उपलक्ष्य में मेला लगा था। रविवार शाम 7 बजे रंगिया मंडी के एक परिवार की 6 लड़कियां अपने मामा के साथ मेला देखने पहुंचीं। मेले में जाकर लड़कियाें ने झूला झूलने की जिद की। लड़कियाें के बैठने के बाद झूला चला ही था कि बब्लिंग होने के कारण सबसे ऊपर वाले डिब्बे में बैठीं अंजलि (18) व दीपू (25) की सीट पलट गई। वे करीब 48 फीट ऊपर से नीचे सड़क पर आकर गिरीं। उनके सिर में गहरी चोट आई। मामा उन्हें गाड़ी में तुरंत सिविल अस्पताल ले गया, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2MnZQme
via
IFTTT
0 comments:
Post a Comment