कैलिफोर्निया के हाईकोर्ट ने राउंडअप ब्रांड के खरपतवार नाशक से ड्वेन जॉनसन नाम के व्यक्ति को कैंसर होने के मामले में शुक्रवार को फैसला सुनाया। अदालत ने प्रसिद्ध फर्टिलाइजर कंपनी मॉनसेंटो पर 289 मिलियन डॉलर (2000 करोड़ रुपए) का जुर्माना लगाया। ड्वेन को मिली यह जीत उन सैकड़ों लोगों के लिए नजीर होगी, जो कंपनी के केमिकल से नॉन-हॉगकिन लिंफोमा होने की शिकायत कर चुके हैं।
0 comments:
Post a Comment