नॉर्वे के फिशरीज मिनिस्टर पेर सेंडबर्ग (58) को विवादों के चलते इस्तीफा देना पड़ा। दरअसल, वे पूर्व मिस ईरान और गर्लफ्रेंड बहारीह लेटनेस (28) के साथ जुलाई में छुट्टियां मनाने ईरान गए थे। इस दौरान उन्होंने सुरक्षा प्रोटोकॉल का उल्लंघन किया था। दरअसल, नॉर्वे की इंटेलिजेंस एजेंसी चीन और रूस के अलावा ईरान को भी जासूसी कराने वाले देशों की सूची में शामिल करती रही है।
0 comments:
Post a Comment