विश्व की छठे नंबर की शटलर स्पेन की कैरोलिना मारिन ने भारत की साइना नेहवाल को 21-6, 21-11 से हरा दिया। पूरे मैच में साइना एक भी बार मारिन से आगे नहीं निकल सकीं। जहां मारिन ने पहला सेट सिर्फ 12 मिनट में जीता, वहीं दूसरे सेट में साइना की वापसी की कोशिशों के बावजूद उन्हें जीतने में सिर्फ 19 मिनट लगे। इस हार के साथ मारिन के खिलाफ अब साइना का आमने-सामने का रिकॉर्ड 5-5 हो गया है।
0 comments:
Post a Comment