उत्तराखंड के बूढ़ा केदार के पास कोट गांव में बुधवार तड़के 4 बजे बादल फटने से एक ही परिवार के सात लोग मलबे में दब गए। जब यह घटना हुई तब घर में आठ लोग मौजूद थे। सभी सो रहे थे। पानी के तेज बहाव और भूस्खलन से घर बह गया। रेस्क्यू टीम और गांव वालों ने मलबे से चार शव निकाल लिए हैं। गांव वालों का मानना है कि सभी की मौत हो गई। सिर्फ एक बच्ची के बचने की खबर है।
0 comments:
Post a Comment