एक डॉलर मंगलवार को 70 रुपए का हो गया। कारोबार के दौरान रुपए ने अब तक का निचला स्तर छुआ। हालांकि, डॉलर के मुकाबले रुपए की ओपनिंग 0.2% ऊपर 69.78 पर हुई। लेकिन, कुछ ही देर में गिरावट आई और यह पहली बार 70 के पार चला गया। रुपया सोमवार को 69.93 के रिकॉर्ड निचले स्तर पर बंद हुआ था।
0 comments:
Post a Comment