
केरल में 2 साल के अंदर नन से 14 बार जबरदस्ती करने के आरोप से घिरे 54 साल के रोमन कैथोलिक डायोसीस चर्च के बिशप डॉ. फ्रेंको मुलक्कल सोमवार शाम 7:40 पर बिशप हाउस पहुंचे तो हंगामा हो गया। डॉ. फ्रेंको सात गाड़ियों के काफिले के साथ सिविल लाइन स्थित चर्च पहुंचे। कवरेज कर रही मीडिया को बिशप हाउस में तैनात प्राइवेट सिक्योरिटी और उनके समर्थकों ने रोक दिया। गार्ड ने वीडियो कर्मियों के साथ न की बदतमीजी की बल्कि, हाथापाई करने से भी गुरेज नहीं किया। हालांकि पंजाब पुलिस ने चारों तरफ पहरा बिठा रखा था, लेकिन इस बीच पंजाब पुलिस तमाशबीन बनी हुई नजर आई। पंजाब पुलिस का स्थिति पर कोई नियंत्रण नजर नहीं आया। इस दौरान केरल मीडिया के दो कैमरे टूट गए जबकि उन्हें चोटें भी लग गईं। उसके बाद केरल मीडिया ने बिशप हाउस में धरना लगा दिया। रात 8 बजे केरल पुलिस से आई एसआईटी ने दूसरी मंजिल स्थित दफ्तर में डॉ. फ्रेंको से पूछताछ शुरू कर दी। इस दौरान उनसे 70 से ज्यादा सवाल किए गए।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2nDO758
via
IFTTT
0 comments:
Post a Comment