
भाई बहनों के अटूट प्रेम का पर्व रक्षाबंधन रविवार को है। अब तैयारी को समय नहीं बचा है। रक्षाबंधन पर यूं तो रेशम की एक डोर ही काफी है। लेकिन, बदलते दौर में फैंसी राखियों से भी आगे अब भाई की कलाई सोने-चांदी की राखियों से सजती हैं। ऐसी राखियों की अच्छी-खासी डिमांड भी है। सर्राफा बाजार इन दिनों सोना, चांदी और हीरे तक की राखियों से गुलजार है। डिजाइन और रेंज भी काफी है। चांदी के ब्रेसलेट पर मोतियों वाली राखियां 350 से 1000 रुपए तक की हैं। सोने पर चमचमाती हीरे जड़ित राखियां भी खास ग्राहकों को काफी लुभा रही हैं। सर्राफा बाजार के अनुसार 30 महिलाएं हीरे की राखियां खरीद चुकी हैं। सोने की राखियां 85 से अधिक और चांदी की राखियां तो करीब-करीब 70 फीसद लोग खरीद रहे हैं। ज्वैलरी शॉप पर नए कलेक्शन के साथ आकर्षक ऑफर भी है।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2MtJbi5
via
IFTTT
0 comments:
Post a Comment