विद्यालय से पढ़कर वापस घर लौट रही सातवीं कक्षा की दो छात्राआें की गेहूंअनवा नदी पार करने के दौरान डूबने से मौत हो गई। घटना गुरुवार शाम करीब 4 बजे चांद थाना क्षेत्र की है। अन्य छात्राओं ने जब शोरगुल किया तो आसपास के लोगों ने नदी में डूबी एक छात्रा के शव को बाहर निकाला जबकि दूसरी छात्रा का शव तलाश करीब 2 घंटे बाद काफी दूरी पर मिला।
0 comments:
Post a Comment