मुस्लिम व्यक्ति से शादी करने की वजह से यहां के एक मंदिर में महिला का श्राद्ध नहीं करने दिया गया। उसका पति यह रस्म निभाना चाहता था। मंदिर सोसायटी के पदाधिकारियों का तर्क था कि मुस्लिम से शादी करने के बाद महिला हिंदू नहीं रही, भले ही उसने धर्म नहीं बदला था। निबेदिता घटक का यहां के निगम बोध घाट पर हिंदूओं की तरह अंतिम संस्कार किया गया था।
0 comments:
Post a Comment