रेलवे अपने नए टाइम टेबल में यात्रियों को पांच नई ट्रेनों का तोहफा देगा। इनमें एक अंत्योदय, दो उदय और दो तेजस एक्सप्रेस शामिल की गई हैं। रेलवे बोर्ड ने कहा कि नई ट्रेनें 12 महीने के अंदर पटरी पर दौड़ने लगेंगी। पिछले टाइम टेबल में 23 हमसफर, 10 अंत्योदय, एक तेजस, एक उदय एक्सप्रेस टाइम टेबल में शामिल की गई थीं। उम्मीद है कि नया टाइम टेबल बुधवार को जारी हो सकता है।
0 comments:
Post a Comment