जिले के जावर थाने में चोरी की वारदातों में बंद छह मुलजिम बुधवार की रात को हवालात का गेट मोड़कर भाग निकले। इन्हें पुलिस ने जावर की दो दुकानों में चोरी के आरोप में बुधवार को गिरफ्तार कर थाने में बंद कर दिया था। थाने में रात को सुनसान पाकर मुलजिमों ने हवालात का गेट मोड़ दिया और आराम से निकल भागे। भागने वाले मुलजिमों में कालू, जावर सिंह, पंकज, बबलू, मोहब्ब्त और कमल शामिल हैं।
0 comments:
Post a Comment