
सीबीआई की 4 जांच टीम ने सोमवार को शहर में समाज कल्याण विभाग, महिला थाने व स्वाधार गृह में अलग-अलग पड़ताल की। एक टीम समाज कल्याण विभाग, दूसरा ब्रजेश के राजनीतिक पहुंच व विभागीय पैरवी, तीसरी पुलिस छानबीन में आए तथ्यों की समीक्षा कर सत्यापन में जुटी है। चौथी टीम विभिन्न स्रोतों से बालिका गृह पहुंचने वाले रसूखदारों का पता लगा रही है। सीबीआई अधिकारी रौनक कुमार ने ब्रजेश के पड़ोसियों से भी पूछताछ की। बालिका गृह वाले भवन में ही रहने वाले किराएदार से एक घंटा तक अकेले में जानकारी ली। टीम ने पड़ोसियों से पूछा कि बालिका गृह के बारे में क्या जानते हैं? क्या वहां से किशोरियों के चीखने या चिल्लाने की आवाज भी सुनते थे। बालिका गृह में अक्सर आने वाले लोगों के बारे में भी सीबीआई अधिकारी ने पड़ोसियों से जानकारी ली।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2AMSpk6
via
IFTTT
0 comments:
Post a Comment