एयर इंडिया के पायलटों ने शुक्रवार को बकाया उड़ान भत्ते का जल्द भुगतान न होने पर फ्लाइट ऑपरेशंस रोक देने की धमकी दी। पायलटों का आरोप है कि हाल ही में एयर इंडिया ने सभी कर्मचारियों के वेतन का भुगतान किया है। लेकिन कंपनी ने क्रू मेंबरों और पायलटों के वेतन के एक बड़े हिस्से यानी उड़ान भत्ता का भुगतान नहीं किया।
0 comments:
Post a Comment