मुंबई. एसबीआई ने खाताधारकों के लिए कैश जमा करने की सीमा हटा दी है। अब वे नॉन होम ब्रांच में भी मनचाही राशि जमा करा सकेंगे। एसबीआई ने बुधवार को इस सुविधा की जानकारी दी है। अब तक यह सीमा 25,000 रुपए थी। नॉन होम ब्रांच में हर नकद जमा पर बैंक 50 रु. (जीएसटी अलग से) लेता है।
0 comments:
Post a Comment