बरनाला। बरनाला के संघेड़ा में एक युवती का कत्ल कर दिया गया। यह लड़की पिछले 4 दिन से लापता थी और इसे इसके प्रेमी ने मारा है। बुधवार काे उस वक्त एक युवती की डेड बॉडी बंद कमरे में मिली, जब बदबू आने पर वारदात वाली के पड़ोसी ने पुलिस को बुला लिया। पता यह भी चला है कि आरोपी इससे पहले दो बीवियों का साथ छोड़ चुका है।
0 comments:
Post a Comment