वलसाड़। 1993 मुम्बई ब्लॉस्ट का मोस्ट वांटेड अहमद लम्बू को गुजरात एटीएस ने देर रात वलसाड़ से अरेस्ट कर लिया है। उसे पकड़ने के लिए सीबीआई ने लुक आऊट और इंटरपोल नोटिस जारी किया था। लम्बू की खबर देने वाले को 5 लाख रुपए के इनाम की घोषणा भी की गई थी। लंबू अर्जुन गेंग का सदस्य है।
0 comments:
Post a Comment