पटना। गैंगरेप पीड़िता मुजफ्फरपुर की छात्रा के प्रेमी के मंसूबों को जानकर पटना पुलिस और मामले को पुलिस तक ले जाने वाली संस्था यूथ फॉर स्वराज भी दंग है। लखीसराय के रामपुर का रहने वाला प्रेमी रितेश ने छात्रा को इस्तेमाल करने के लिए अपने प्रेम के जाल में फांसा था।
0 comments:
Post a Comment