Home »
दैनिक भास्कर
» गांव जाने में फंस गई थी IAS की पत्नी की कार, बैलगाड़ी से आगे बढ़ी तो वह भी कीचड़ में धंस गई, यहीं से मिली विकास की प्रेरणा और बन गई मुखिया
भागलपुर(बिहार)। एक बार पति से कहा कि शादी के इतने साल हो गए हैं, आज तक ससुराल नहीं गई हूं। एक बार चला जाए। सब लोग जाने को तैयार हो गए। गांव पहुंचने से कुछ दूर पहले ही कार फंस गई। कार निकालने की हर कोशिश बेकार साबित हुई। फिर बैलगाड़ी से हमलोग चले। आगे जाकर वह भी कीचड़ में फंस गई। इसके बाद क्षेत्र की विकास करने की प्ररेणा मिली और गांव में ही रह कर कुछ करने की जिद पैदा हुई।
0 comments:
Post a Comment