शुरुआत में एक लाइन आती है- प्लीज स्टैंड अप फॉर नेशनल एंथम। जिसके बाद ब्रिटिश नेशनल एंथम सुनाई देता है। तुरंत बाद एक और मैसेज आता है- इससे आपको क्या लगता है, 200 सालों तक हम अंग्रेजी राष्ट्रगान के लिए खड़े होते रहे, जब तक कि, एक अकेले आदमी के ख्बाव ने अंग्रेजों को हमारे राष्ट्रीय गान के लिए खड़े होने पर मजबूर कर दिया।
0 comments:
Post a Comment