भूमि आंवला एक आयुर्वेदिक दवाई है। इसके फल बिल्कुल आंवले जैसे दिखते हैं औऱ यह बहुत छोटा पौधा होता है इसलिए इसे भुई आंवला या भूमि आमला कहते हैं। यह बरसात मे अपने आप उग जाता है और छायादार नमी वाले स्थानों पर पूरे साल मिलता है। इसे उखाड़ कर व छाया मे सूखा कर रखकर इसका यूज किया जाता है। ये जड़ी- बूटी की दुकान पर भी आसानी से मिल जाता है।
0 comments:
Post a Comment