बंदरों का करतव और सांप नेवले की लड़ाई आपने कई बार देखी होगी। मदारियों और सपेरों की जीविका का यही साधन होता है। लेकिन क्या आपको यह बात पता है कि बंदर, भालू, सांप का करतब दिखाना और उन्हें पकड़कर अपने कब्जे में रखना गैर कानूनी है। 1960 में पशुओं की रक्षा के लिए बना प्रिवेंशन ऑफ क्रुएलिटी ऑफ एनिमल एक्ट ऐसा करने से रोकता है।
0 comments:
Post a Comment