
महिलाओं का झुंड फ्लोर पर डांस कर रहा है। दूसरा ग्रुप नीचे ही अपनी मस्ती में मगन है। सबके चेहरे पर खुशी है... निश्चितता है... बेफ्रिकी है। वो खुद के वजूद को सेलिब्रेट कर रही हैं। मौका था होटल पनाश में दैनिक भास्कर मधुरिमा क्लब की ओर से आयोजित मधुरिमा सावन क्वीन एंड प्रिसेंस का। प्रोग्राम में जज के तौर पर शोभा सिंह, सुदीपा घोष, राहुल और अली वारिस खान मौजूद थे। एंकरिंग पूजा ने की। इस मौके पर दैनिक भास्कर के सर्कुलेशन एजीएम गौरव कुमार, ईस्टर्न न्यूज एजेंसी के ऑनर वसीम खान मौजूद थे। कार्यक्रम के आयोजन में इवेंटॉस ने अपना सहयोग दिया।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2Bk6TIw
via
IFTTT
0 comments:
Post a Comment