पूर्णिया केहाट थाना से आधा किमी दूर किराए के मकान में रह रहा धमदाहा के कुकरोन निवासी एमआर मो.नसीम आलम अपनी पत्नी साजदा खातून (22) की हत्या कर शव के साथ रह रहा था। शव के पास जल रही अगरबत्तियों के ढेर और बर्फ के सिल्ली से अनुमान लगाया जा रहा है कि उसने हत्या कई दिन पहले की है।
0 comments:
Post a Comment