अटल बिहारी वाजपेयी, बिहार की जनसभाओं में लोगों से अक्सर कहते थे- ‘आप सब बिहारी हैं, मैं अटल बिहारी हूं।’ दरअसल, वे खुद को ‘बड़ा बिहारी’ मानते थे। इसे हर स्तर पर साबित भी किया। अपने पूरे जीवनकाल में, बिहार को खूब जिया। कवि, साहित्यकार, संगठनकर्ता, नेता से लेकर प्रधानमंत्री तक।
0 comments:
Post a Comment