
यूट्रेक्ट (नीदरलैंड्स). यूक्रेन में मलेशियाई विमान एमएच 17 को गिराने वाली मिसाइल रूसी सेना की थी। अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों की संयुक्त जांच के बाद गुरुवार को पहली बार यह दावा किया गया। डच जांचकर्ता विलबर्ट पॉलिसन ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि रूस के कर्स्क स्थित 53वीं ब्रिगेड से ये मिसाइल आई थी। बता दें कि 17 जुलाई 2014 को एम्सटर्डम से मलेशिया जाते वक्त एमचएच-17 में धमाका हुआ था। इसक मलबा उत्तरी यूक्रेन में मिला था। विमान में बैठे सभी 298 यात्री और क्रू मेंबर्स की मौत हो गई थी।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2s5HafH
via
IFTTT
0 comments:
Post a Comment