
पूरी टीम 150 रन पर सिमटने वाली थी। फिर नौवें नंबर पर एक खिलाड़ी बैटिंग करने आया। नौवें नंबर पर था सो उससे ज्यादा उम्मीद नहीं थी। लेकिन पिच पर आते ही उसने पटाखे चलाने शुरू कर दिए। चार छक्के। दो चौके। 10 गेंदों में 34 रन। इस एक खिलाड़ी ने मैच का रुख बदल दिया। ये मैच था IPL 2018 का क्वालिफायर मैच। हैदराबाद और कोलकाता के बीच। मैच कोलकाता हारी। 14 रन से। यानी नौवें नंबर के बल्लेबाज ने आतिशबाजी नहीं की होती तो हैदराबाद हार जाती। बैट्समैन का नाम है राशिद खान। राशिद खान जब बॉलिंग के लिए उतरे तो तीन विकेट भी लिये और फिल्डिंग करते दो कैच भी पकड़े। मैन ऑफ द मैच बने। कोई ताज्जुब नहीं कि राशिद के लिए तारीफों की झड़ी लग गई है।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2ILN8wz
via
IFTTT
0 comments:
Post a Comment