अमेरिका के एक चर्च में लोगों ने मदर मैरी के स्टैचू की आंखों से आंसू निकलते देखने की बात कही है। ये मामला न्यू मैक्सिको स्टेट के चर्च का है। जहां संडे को होने वाली प्रेयर के दौरान ये वाक्या हुआ। लोगों ने इसका वीडियो और फोटोज भी पोस्ट की हैं। चर्च के पास्टर ने भी ये बात कंफर्म की है। हालांकि, अब कैथोलिक चर्च इसके पीछे की सच्चाई पता लगाने में जुटी है।
0 comments:
Post a Comment