
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें सीजन के लीग मुकाबले पूरे हो चुके हैं। सनराइजर्स हैदराबाद, चेन्नई सुपरकिंग्स, कोलकाता नाइटराइडर्स और राजस्थान रॉयल्स प्लेऑफ में पहुंचने में सफल रही हैं। इस बार खिताब की दौड़ में शामिल चारों टीमें कभी-कभी आईपीएल चैम्पियन रह चुकी हैं। प्लेऑफ में पहुंचने के साथ ही इन टीमों के लिए चुनौती और बढ़ गई है, क्योंकि एक हार उनके फिर से चैम्पियन बनने का सपना तोड़ सकती है। पहले क्वालीफायर में टॉप पर रहीं हैदराबाद और चेन्नई आमने-सामने होंगी। वहीं एलिमिनेटर मुकाबला तीसरे नंबर पर रही कोलकाता और चौथे नंबर वाली राजस्थान के बीच होगा। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 22 मई को पहला क्वालीफायर जीतने वाली टीम सीधे फाइनल में पहुंच जाएगी। वहीं पहले क्वालीफायर में हारने वाली टीम को फाइनल में पहुंचने का एक और मौका मिलेगा। एलिमिनेटर में हारने वाली खिताब की दौड़ से बाहर हो जाएगी। पहले क्वालीफायर में हारने और एलिमिनेटर जीतने वाली टीमें कोलकाता के ईडन गार्डंस में आमने-सामने होंगी। इस मुकाबले में जीतने वाली टीम 27 मई को वानखेड़े में फाइनल खेलेगी।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2IXLOGe
via
IFTTT
0 comments:
Post a Comment