उज्जैन के उदयन मार्ग के समीप वल्लभनगर कॉलोनी में महिला को एलपीजी (रसोई गैस) से जलाकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने तीन संदेहियों को हिरासत में लिया है। संदेहियों में महिला का लिव-इन-पार्टनर शामिल है। पूछताछ में पता चला है कि महिला लिव इन रिलेशन में आठ साल से शादीशुदा व्यक्ति के साथ रह रही थी। शुक्रवार को घर के किचन में महिला की जली हुई लाश मिली थी।
0 comments:
Post a Comment