
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के लीग मुकाबले खत्म हो गए हैं। अब मंगलवार से प्लेऑफ मैच होंगे। सनराइजर्स हैदराबाद, चेन्नई सुपरकिंग्स, कोलकाता नाइटराइडर्स और राजस्थान रॉयल्स आखिरी चार में जगह बनाने में सफल हुए हैं। तीन बार की चैम्पियन मुंबई इंडियंस इस बार प्लेऑफ में जगह नहीं बना पाई। लीग के 55वें मुकाबले में दिल्ली डेयरडेविल्स ने उसे 11 रन से हराकर उसका फिर से चैम्पियन बनने का सपना चकनाचूर कर दिया। हालांकि, इस जीत से दिल्ली को सिर्फ 2 अंकों का इजाफा होने के अलावा कोई लाभ नहीं मिला। आईपीएल में लगातार छठी बार ऐसा हुआ है, जब दिल्ली प्लेऑफ में जगह नहीं बना पाई है। यह तब है जब उसके खिलाड़ियों का निजी प्रदर्शन बेहद शानदार रहा। रिषभ पंत इस सीजन के टॉप स्कोरर रहे। गेंदबाजों में ट्रेंट बोल्ट नंबर 3 पर हैं। बता दें कि पिछले 6 साल में उसका कोई भी बल्लेबाज टॉप-7 और कोई भी गेंदबाज टॉप-10 में जगह नहीं बना सका था।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from Today's Top Hindi News Headlines From India and World - Dainik Bhaskar https://ift.tt/2KHud2q
via
IFTTT
0 comments:
Post a Comment