पति से अफेयर के शक में एक महिला ने दूसरी महिला को जला दिया था, लेकिन अब पीड़ित ने ऐसी रिकवरी की कि देखने वाले हैरान हैं। ऑस्ट्रेलिया के पर्थ में रहने वाली डाना वुलिन को नतालिया नामक महिला ने आग के हवाले कर दिया था। उसे लगता था कि डाना के उसके पति के साथ अवैध संबंध हैं, जबकि डाना बेकसूर थीं।
0 comments:
Post a Comment