हाजीपुर(बिहार)। मुख्यमंत्री हर घर नल का जल योजना के सादे चेक पर कथित धोखे से वार्ड सदस्या से हस्ताक्षर करवाना बेलसर बीडीओ को महंगा पड़ा। गुरुवार को अपने वार्ड की महिलाओं का हुजूम लेकर पहुंची थी वार्ड सदस्या। साइन किया चेक नहीं लौटाने की बात करने पर सदस्या के साथ आईं महिलाएं उन पर टूट पड़ीं। लप्पर-थप्पड़, सैंडल से बीडीओ की पिटाई कर दी। उनके कपड़े भी फाड़ डाले।
0 comments:
Post a Comment