शहीद जवानों में बेगूसराय के बीहट के गुरुदासपुर सुंदरवन टोला निवासी नवल किशोर सिंह के 25 वर्षीय पुत्र राजेश सिंह भी शामिल हैं। ब्लास्ट इतना तेज था कि गाड़ी तीन टुकड़ों में टूट गई। तीनों टुकड़े हवा में उड़ते हुए 15 से 20 फीट दूर नाले में जा गिरे। विस्फोट के बाद नक्सली 4 एके-47, 2 इंसास और दो हैंडग्रेनेड के अलावा जवानों के पास मौजूद गोलियां लूटकर भाग गए।
0 comments:
Post a Comment