
अमेरिका के हवाई स्थित बेहद खतरनाक ज्वालामुखी किलायू में धमाका हो गया है। इस ज्वालामुखी के धमाके से निकली राख करीब 30 हजार फीट की ऊंचाई तक उछली है। ये इतनी उंचाई है जिसपर विमान उड़ते हैं और अब आसपास के कई शहरों में राख और मलबे की बारिश शुरू हो गई है। यहां इमरजेंसी घोषित कर रहवासियों को सुरक्षित जगह ढूंढने की चेतावनी दी गई है। ये धमाका गुरुवार अलसुबह 4.17 पर हुआ। रिपोर्ट्स के मुताबिक ये धमाका स्टीम प्रेशर की वजह से हुआ है। इससे निकली राख और मलबा माउंट एवरेस्ट की ऊंचाई से भी ज्यादा दूर तक उछला। माउंट एवरेस्ट की ऊंचाई 8848 मीटर है लेकिन किलायू के विस्फोट से निकली राख 9 हजार मीटर से भी ज्यादा ऊपर गई।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2Io9NyS
via
IFTTT
0 comments:
Post a Comment