
अमेरिकन एक्ट्रेस मेगन मार्केल प्रिंस हैरी से शादी कर राजघराने की सदस्य हो गईं। राजघराने का हिस्सा बनते ही उन्हें कई नियमों का पालन तो करना होगा पर वे एक ऐसे नियम से बच गईं जो बेहद विवादित कहा जाता है। आपको बता दें कि पुराने दौर में जिस लड़की की शादी राजघराने में होती थी उसे अपना वर्जिनिटी टेस्ट कराना होता था। इतिहासकारों का दावा है कि इस अजीबोगरीब टेस्ट से प्रिंस चार्ल्स की वाइफ प्रिंसेज डायना भी नहीं बच सकी थीं। टीना ब्राउन द्वारा लिखी गई बायोग्राफी 'डायना क्रॉनिकल्स' के मुताबिक ब्रिटेन में ये शाही फरमान लंबे समय तक रहा। इसके मुताबिक रॉयल परिवार की होने वाली बहू का वर्जिन होना अनिवार्य था। 1981 में ये बात तब सामने आई थी जब प्रिंस चार्ल्स से शादी के पहले डायना के परिवार को ये कंफर्मेशन देना था कि वो वर्जिन है। बायोग्राफी के मुताबिक इस बात का सबूत ये था कि खुद महारानी एलिजाबेथ द्वितीय ने अपने बेटे के लिए डायना को इसलिए चुना था क्योंकि उनके कोई ब्वॉयफ्रेंड नहीं थे।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2IUqqSn
via
IFTTT
0 comments:
Post a Comment