बिहारशरीफ(बिहार)। बीएसफ जवान ने रेल कर्मी पत्नी को तीन गोलियां मार खुद को भी शूट कर लिया। जिससे दोनों की मौत हो गई। घटना शनिवार की शाम तामिलनाडु के त्रिची शहर स्थित कल्लुकुझी इलाके में हुई। फौजी बृजनंदन प्रसाद का पुत्र रंजीत प्रसाद था। महिला त्रिची में सेक्शन कंट्रोलर थी। परिजन शव लाने के लिए रविवार को तामिलनाडु के लिए रवाना हो गए।
0 comments:
Post a Comment