
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी चाहे कहीं पर भी खेले उन्हें लेकर फैन्स की दीवानगी नजर आ ही जाती है। IPL 2018 में भी फैन्स के बीच चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान का क्रेज कई बार नजर आ चुका है। ऐसा ही कुछ नजारा शुक्रवार को दिल्ली में हुए टूर्नामेंट के 52वें मैच में भी दिखा। जब धोनी बैटिंग करने मैदान पर आए स्टेडियम में बैठे हजारों लोगों ने खास तरीके से उन्हें वेलकम किया। मैच में चेन्नई की टीम के दो विकेट गिरने के बाद धोनी बैटिंग करने उतरे थे, वे जैसे ही मैदान पर खेलने आए, स्टेडियम में बैठे हजारों दर्शकों ने अपने मोबाइल की लाइट जला ली और मोबाइल को लगातार लहराते हुए उनका स्वागत किया। हालांकि इस मैच में धोनी अपने नाम के हिसाब से परफॉर्म नहीं कर सके और 23 बॉल पर सिर्फ 17 रन बनाकर आउट हो गए। साथ ही उनकी टीम भी ये मैच 34 रन से हार गई। मैच में चेन्नई की टीम को जीत के लिए 163 रन का टारगेट मिला था, लेकिन निर्धारित ओवरों में वो सिर्फ 128 रन ही बना सकी।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2rWdhhb
via
IFTTT
0 comments:
Post a Comment