
हिम्मत के बल पर मैनाटांड़ थाना क्षेत्र के संतपुर परसौनी गांव की छात्राओं ने पांच मनचलों को खदेड़ दिया। कुछ को बुलेट छोड़कर भागना पड़ा। हुआ यूं कि रोज की तरह गांव से छह छात्राएं प्रखंड मुख्यालय कोचिंग करने गईं थीं। शुक्रवार की देर शाम जब वह पढ़ाई कर घर लौट रहीं थीं तो पांच मनचले बेलवाटोला गांव से ही बुलेट और अपाचे बाइक से पीछा करने लगे। भंटाटांड़ पोखरा के पास जब छात्राएं पहुंचीं तो सुनसान जगह देखकर दो बाइक पर सवार 5 मनचले छात्राओं को घेर बाइक का चक्कर लगाने लगे और छेड़खानी करने लगे। यह देख छात्राएं आक्रोशित हो गईं और मनचलों पर सैंडल और लात-घूसों से प्रहार कर जोर-जोर से शोर मचाने लगीं।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2k9miQr
via
IFTTT
0 comments:
Post a Comment