18 मई को मधु ने फोन कर बताया था कि बाइक दे दीजिए नहीं तो ससुराल वाले उसकी हत्या कर देंगे। 19 को बेटी के घर कटहरिया पहुंचे तो परिजन घर बंद कर फ़रार हो गए थे। गांव वालों से पूछताछ की किसी ने कुछ नहीं बताया। ढूंढ़ते हुए चंवर पहुंचे तो वहां ससुराल वाले शव को जला रहे थे। उसे देखते ही परिजन भाग निकले। उसकी बेटी के हाथ-पांव कटे थे। पिता के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गई है।
0 comments:
Post a Comment